दीपक यादव जी के बारे में


इतिहास बनाने वाले वे लोग है जो न केवल अपने करियर को अपना जीवन देते है बल्कि अपने करियर के साथ ही समाज के काम भी आते है इसी तरह के कुछ लोगो में इक नाम आता है दीपक यादव जी का जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े होते हुए कई तरह से सामाजिक लोगो की जिंदगियों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे है यह केवल इसीलिए संभव हो पाया है क्योंकि उनके पास किसी के भाग्य को चलाने के लिए आवश्यक सहस बुद्धि और दृणता है उनके इस करियर की शुरुआत एक अंधे उद्देश्य से कम नहीं थी दीपक यादव जी का जन्म 23 दिसंबर 1996 को हुआ । इनके पिताजी सूर्य रौशनी लिमिटेड, काशीपुर उत्तराखंड में काम करते थे दीपक यादव जी ने बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाना प्रारंभ किया । और बचपन से ही देशभक्ति की भावना उनके अंदर शाखा मैं जाते-जाते आने लगी समाज के अलग-अलग भागों को समझने लगे गतिविधियों को समझने लगे फिर धीरे-धीरे उनके कैरियर की शुरुआत शाखा से प्रारंभ हुई । फिर धीरे-धीरे संघ की शाखाओं में अनेक पद पर रहते हुए कार्य करने लगे ।




जैसे 2008 में गट नायक, उसके बाद कई पदों पर जैसे गणशिक्षक, मुख्य शिक्षक, शाखा कार्यवाह तथा विभिन्न दायित्वों पर रहे । RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के उसके बाद 2011 में संयम शारीरिक प्रमुख, काशीपुर, उत्तराखंड में रहे । उसके बाद 2012 में गदरपुर ,जिला - उधम सिंघ नगर विद्यार्थी विस्तारक(संघ प्रचारक ) के रूप में काम किया 2013 में जसपुर - नगर प्रचारक 2014 में रामनगर 2015 -2016 में बागेश्वर, नगर प्रचारक पांच साल इसी तरह से विद्यार्थी विस्तारक, और प्रचारक के रूप में काम किया । फिर 2017 में विधानसभा चुनाव में - वर्तमान मा० मुख्यमंत्री त्रीवेंद्र सिंह रावत के साथ भी सहयोगी के रूप में काम किया । उसके बाद 2017 से मा ० शिवप्रकाश जी ( राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन ) उनके साथ निजी सचिव के नाते भी कार्य किया । 2019 में प्रयागराज में होने वाले वैचारिक कुंभ कार्यालय प्रभारी के रूप में कार्य किया । दिशा दर्शन देने वाले माननीय शिवप्रकाश जी ( राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन ) भाजपा, उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ वैचारिक कुंभ में कार्य किया । मा ० शिवप्रकाश जी के आशीर्वाद से वर्तमान में भारत सरकार के गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं लेकिन यह केवल यही तक सिमित नहीं है समाजिक मुद्दे, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और महिला सशक्तिकरण के बहुत सारे कार्यक्रम में लोगो का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद भी काम किया ।